दिल्ली में 472 लोगों में मिला कोरोना, अब तक 115 लोगों की मौत


नई दिल्ली । दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 472 नए मरीज मिलने के बाद राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या 8,000 के पार पहुंच गई है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 115 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 472 नए मामले सामने आए हैं और 187 लोग ठीक हुए हैं। राजधानी में पिछले 24घंटों में कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई। दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 8,470 है। इसमें ठीक हो चुके 3,045 मामले और 115 मौतें शामिल हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन में राहत दी जानी चाहिए या नहीं इसको लेकर मैंने परसों जनता से सुझाव मांगे थे। 24 घंटों में हमें पौने 5 लाख वॉट्सऐप मैसेज, 10,700 ईमेल और 39,000 फोन से सुझाव मिले हैं। सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमने तय किया था कि इसका निर्णय एसी कमरों में बैठकर नहीं करेंगे, इसलिए हमने जनता से सुझाव मांगे थे। सीएम ने कहा कि ज्यादातर लोगों ने सुझाव दिया है कि गर्मियों की छुट्टियों तक स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को बंद रहना चाहिए। साथ ही होटल भी नहीं खुलने चाहिए, लेकिन रेस्टोरेंट खुलने चाहिए। लोगों का कहना है कि खाने की होम डिलीवरी की इजाजत दे दीजिए। नाई की दुकान, स्पा, सैलून, सिनेमा हॉल और स्विमिंग पूल अभी नहीं खुलने चाहिए इस पर भी लोगों की सहमति है। 
सीएम केजरीवाल ने बताया कि इस पर भी लोगों की आम सहमति है कि सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य होनी चाहिए और कई लोगों ने कहा है कि मास्क न पहनने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। अधिकतर लोगों ने कहा है कि बसें और मेट्रो चलनी चाहिए, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के सा​थ। सीएम ने कहा कि मार्केट कॉम्प्लेक्स के लोगों के भी बहुत सुझाव आए हैं, खासकर वहां पर ऑड-ईवन लागू किए जाने का सुझाव कई लोगो ने भेजा है। उन्होंने कहा कि आप सब के सुझावों को लेकर आज शाम 4 बजे एसडीएमए और एलजी साहब से साथ एक बैठक हैं, उसके बाद इसका ड्राफ्ट बनाकर हम केंद्र सरकार को भेजेंगे। केंद्र सरकार 2-3 दिन में आदेश देगी कि दिल्ली में क्या-क्या खुलेगा। जो भी खुले, हमें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी नियमों का पालन करना है। 
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के एक पुलिस थाना प्रभारी में गुरुवा को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी के संपर्क में आए पांच अन्य लोगों को क्वारंटाइन में भेज दिया गया है और संपर्क में आए अन्य व्यक्तियों का पता लगाया जा रहा है। बुधवार को द्वारका जिले के एक थाना प्रभारी में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी।